नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर खुद पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई. उन्होंने लिखा कि हमारे बीच इनोवेशन, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है. जिस पर सत्य नडेला ने कहा कि मैं भारत को AI में सबसे आगे बनाने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सत्य नडेला, आपसे मिलकर वास्तव में खुशी हुई. भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई. पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में इनोवेशन, तकनीक और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.
मुलाकात के बाद क्या बोले नडेला
नडेला ने इस मुलाकात के बाद कहा कि PM मोदी को उनकी लीडरशिप के लिए धन्यवाद. भारत को AI फर्स्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में लगातार हमारे विस्तार को लेकर साथ काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं. हम मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे कि AI प्लेटफॉर्म से हर भारतीय को फायदा पहुंचे.
पहले भी हो चुकी है पीएम से मुलाकात
नडेला पिछली बार फरवरी 2024 में भारत आए थे. इसके पहलेभी उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो चुकी है. उस समय नडेला ने डिजिटल इंडिया अभियान की बहुत तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने’कोड विदाउट बैरियर्स कार्यक्रम का विस्तार भारत में भी करने की घोषणा की थी. इसके तहत 2024 में 75,000 महिला डेवलपर का कौशल विकास करना था.
तेलंगाना सीएम से भी हो चुकी नडेला की मुलाकात
30 दिसंबर को सत्य नडेला तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से मिले थे. इस दौरान रेड्डी ने एक मजबूत IT मैकेनिज्म डेवलप करने के लिए नडेला से सपोर्ट मांगा था. ऐसा इसलिए, ताकि हैदराबाद को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया का टॉप शहर बनाया जा सके.