Mahakumbh Mela 2025 Live: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में शाही स्नान शुरू हो चुका है इसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है। इस ‘अमृत स्नान’ के लिए अखाड़ो ने जुलूस निकाला है।
‘अमृत स्नान’ को लेकर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे। कई अखाड़ों के संत कतार में खड़े हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि सभी अखाड़ों के तारीखों, क्रम और समय के बारे में जानकारी भेज दी गई है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह पवित्र परंपरा सुचारू रूप से और पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हो। परंपरा के मुताबिक, महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो गया है।
सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए निकले। इन अखाड़ों ने सुबह 5:15 बजे शिविर से प्रस्थान किया और 6:15 बजे घाट पहुंच गए थे। स्नान का समय 40 मिनट है। ये घाट से सुबह 6:55 बजे निकल गए और और 7:55 बजे शिविर में पहुंच गए।