जानें कौन हैं रेखा गुप्ता, जो लेने जा रही हैं दिल्ली के CM पद की शपथ

0
574

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, RSS और ABVP से जुड़ी भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई. इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं.

रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर आई हैं. रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी को हराया है. बीते दो चुनाव से रेखा गुप्ता वंदना कुमारी से हार गईं थी, लेकिन इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को हरा दिया. रेखा गुप्ता मूलरूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. उनका जन्म जींद में ही हुआ था. लेकिन मात्र 2 साल की उम्र में वो दिल्ली आई. जिसके बाद दिल्ली की होकर ही रह गई. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. बात रेखा गुप्ता की पढ़ाई की करें तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.











रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से राजनीति में कदम रखा. वह वर्ष 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं. वह तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और दक्षिण दिल्ली नगर निगम MCD की पूर्व मेयर हैं. वह 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद चुनाव में चुनी गईं. वह 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद चुनाव में फिर से चुनी गईं. उन्हें 2022 में भाजपा ने आप की शैली ओबेरॉय के खिलाफ एमसीडी मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में भी खड़ा किया था.

राष्ट्रीय स्तर पर रेखा गुप्ता का नाम नहीं हो पर दिल्ली की यूनिवर्सिटी से संगठन और धरातल की राजनीति में निगम और mcd की राजनीति में उनका अनुभव बहुत है और पढ़ी लिखी होने के साथ कई पदों और चुनावों में लड़ने का अनुभव भी है साथ ही महिला और वैश्य समुदाय वाला फैक्टर भी है क्योंकि भाजपा शासित किसी भी राज्य में महिला मुख्यमंत्री नहीं है !











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here