Jammu Kashmir Election Result: जम्मू-कश्मीर में नतीजे आने शुरू, BJP 10, NC 8 पर जीती, आप का भी खुला खाता

0
174

एक दशक बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरु हो चुके हैं। अभी तक आए नतीजों के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है वहीं एनसी भी 8 पर विजयी हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी अपनी सीट बड़गाम से जीत चुके हैं। एक सीट आम आदमी पार्टी के खातों में गई है। चुनावों से पहले निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर चल रही बातचीत भी लगभग सही साबित हो रही है। अभी तक दो निर्दलीय उम्मीदवार अपनी सीट जीत चुके हैं। रुझानों के हिसाब से इंडिया गठबंधन 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा अपने जम्मू की सीटों के दम पर 18 सीटों बढ़त बनाए हुए हैं। अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने दम पर 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं पिछली बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली पीडीपी की हालत खराब नजर आ रही है। पीडीपी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए लिखा है कि मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करती हूं। उनकी पार्टी केवल 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हराकर चर्चा में आए रशीद इंजीनियर की पार्टी पिछड़ते हुए दिख रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र रैना अपनी सीट नौसेरा से 11 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। लगभग, एक दशक से अपने काबिल उम्मीदवार का इंतजार कर रही जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला भी लगभग आज ही हो जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक कश्मीर की जनता के लिए काफी कुछ बदल चुका है। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने 370 हटाकर कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। परिसीमन के बाद हो रहे पहले चुनाव में सभी पार्टियां आज अपनी जीत का परचम लहराने के लिए बेताब है।

JK के रुझानों में INDIA ने छुआ जादुई आंकड़ा, हरियाणा में BJP आगे
एग्जिट पोल की बात करे तो जम्मू में भाजपा को थोड़ी बढ़त मिलती हुई दिख रही है लेकिन कश्मीर में उनकी हालत ज्यादा ठीक नहीं है। वहीं इससे इतर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को कश्मीर में जमकर सीटें मिलने की उम्मीद है। एग्जिट पोल की माने तो पिछले चुनावों से पीडीपी का ग्राफ नीचे गिरेगा लेकिन उसके बाद भी वह एक किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकती है।पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त यह क्षेत्र एक राज्य हुआ करता था। 37 सीटें जम्मू रीजन में थी तो वहीं 46 सीटें कश्मीर घाटी और 4 लद्दाख रीजन में थी। पिछले चुनाव में पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं भाजपा को 25 सीटें मिली थीं। फारुख अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एससी को 1, कांग्रेस को 12 सीटें मिली थी। इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को दो सीटों पर जीत मिली थी। वहीं तीन निर्दलीय भी विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे थे।























जम्मू-कश्मीर की राजौरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के इफ्तिकार अहमद ने भाजपा के विभोद कुमार को 14 सौ वोटों से हराया
जम्मू-कश्मीर के जम्मू उत्तर विधानसभा से भाजपा के शाम लाल शर्मा जीते, एनसी के उम्मीदवार को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
जम्मू-कश्मीर के सुचेतगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार घारू राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार भूषण लाल को 11141 मतों के अंतर से हराया
जीत को लेकर उत्साहित नेकां के फारुख अब्दुल्ला बोले- उमर बनेंगे सीएम
जम्मू कश्मीर में अपनी जीत की उम्मीद से उत्साहित पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी पार्टी बहुमत के साथ चुनाव में जीत रही है। उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे।

जम्मू-कश्मीर की चेन्नानी सीट से भारतीय जनता पार्टी के बलवंत सिंह मनकोटिया जीते, उन्होंने पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
जम्मू-कश्मीर की बिल्लाबर सीट से भाजरा के सतीश कुमार शर्मा जीते, उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मनोहर लाल शर्मा को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
जम्मू-कश्मीर में जादीबल सीट से नेशनल कांफ्रेंस के तनवीर सादिक 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीते। उन्होंने आबिद हुसैन अंसारी को हराया
जम्मू-कश्मीर में जम्मू वेस्ट सीट से भारतीय जनता पार्टी के अरविंद गुप्ता 22 हजार से ज्यादा वोटों से जीते, उन्होंने कांग्रेस के मनमोहन सिंह को हराया
जम्मू-कश्मीर के लंगेट सीट से रशीद इंजीनियर के भाई खुर्शीद अहमद शेख सबसे आगे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर की हजरतबल सीट से नेशनल कांफ्रेंस के सलमान डागर जीत गए हैं उन्होंने पीडीपी की आयशा नक्श को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर ईस्ट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के रणवीर सिंह पठानिया 2 हजार से ज्यादा मतों से जीत चुके हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार पवन खाजुरिया को हराया।
बसोहली सीट पर भाजपा के दर्शन कुमार जीते, कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एनसी ने जीती पहली सीट, गुरेज में भाजपा उम्मीदवार को हराया



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here