उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन, मूसलाधार बारिश से रास्ते जाम, 1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे

0
105

गंगटोक, उत्तरी सिक्किम में लाचेन-चुंगथांग रोड पर मुन्शीथांग और लाचुंग-चुंगथांग रोड पर लेमा/बॉब के पास भारी भूस्खलन हुआ है. क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे रास्ते बेहद खतरनाक हो गए हैं और खासकर रात में यात्रा करना असंभव हो गया है.

हालांकि चुंगथांग की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अभी खुला है, लेकिन भारी बारिश के कारण रात के समय उस पर यात्रा करना सुरक्षित नहीं है. ऐसे में उत्तरी सिक्किम के लिए शुक्रवार को कोई भी परमिट जारी नहीं किया जाएगा. इसके अलावा पहले से जारी सभी परमिटों को रद्द कर दिया गया है.













1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे

इस बीच लाचुंग में भारी बारिश और सड़कें बाधित होने के कारण 1,000 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिक्किम पुलिस के परमिट सेल ने एहतियातन उत्तरी सिक्किम के लिए कल से परमिट जारी करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि मौसम की कठिन परिस्थितियों और भूस्खलन के कारण सड़कों पर हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

भूस्खलनों का असर उत्तर सिक्किम के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लाचेन, लाचुंग और युमथांग को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर पड़ा है. ये स्थान वसंत और गर्मी के मौसम में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं.

प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी है कि वे इन रास्तों पर यात्रा करने की कोशिश न करें, क्योंकि आगे और भूस्खलन या सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here