पहलगाम टेरर अटैक में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने

0
43

Pahalgam Terrorists First Photo: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में शामिल एक आतंकी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. वह पठानी सूट पहने हुए नजर आया और उसके हाथ में अत्याधुनिक हथियार है. आतंकियों ने अटैक से पहले पूरा प्लान बनाया था. उन्होंने यह भी तय किया था कि हमले के बाद किस रास्ते से भागना है. पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है.

पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोली मारी. आतंकियों ने हमले के बाद एग्जिट प्लान भी बना रखा था. वे अटैक के बाद भाग निकले. हालांकि अब हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. वह पठानी सूट में नजर आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को इस तस्वीर की मदद से काफी मदद मिल सकती है.













पहलगाम हमले के बाद सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन –

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. एनआईए की टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और हेलीकॉप्टर की मदद से से तलाश जारी है. सेना के जवान ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. भारतीय सेना ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को मोर्चे पर तैनात कर दिया है. सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.

सऊदी अरब से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिया अपडेट –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब दौरे के लिए रवाना हुए थे. उनके वहां पहुंचने के बाद पहलगाम में आतंकी हमला होगा. प्रधानमंत्री मोदी को दौरे के बीच से लौटना पड़ा. वे बुधवार को दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और अजीत डोवाल ने हमले को लेकर ब्रीफिंग दी. प्रधानमंत्री जल्द ही सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here