दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग…वकीलों की आपसी बहस और झगड़े के बाद चली गोली 

0
53

नई दिल्ली। दिल्ली की कोर्ट में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की आपसी बहस और झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हवाई फायरिंग की जा रही है. हालांकि तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाना इलाके में आज दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की है और इस घटना में कोई घायल नहीं है. अब स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

















गोली चलाने के वीडियो में दो वकील साफ दिखाई दे रहे हैं, जो बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है. गोली चलाने वालों में मनीष शर्मा हैं जो तीस हजारी कोर्ट की बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं. साथ ही दूसरे एडवोकेट का नाम xxxxxxx है. इन दोनों को गोली चलाते हुए साफ देखा जा सकता है. इनके पास यह हथियार लाइसेंस के हैं या कोर्ट के अंदर भी एडवोकेट बिना लाइसेंस के हथियार लेकर भी घूमते हैं यह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here