बेटी की इज्जत बचा रहे पिता पर हमला, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

0
23

 

बिहार Bihar News: बिहार के बेतिया से एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां एक पिता को अपनी बेटी की इज्जत बचाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया मन गांव में गुरुवार की देर रात कुछ अपराधियों ने मुस्तकीम मियां की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.













बताया जा रहा है कि मृतक मुस्तकीम मियां की बेटी की शादी करीब एक साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसका पति काम के सिलसिले में विदेश चला गया. इसी दौरान गांव का ही एक युवक, शहाबुद्दीन, जबरन लड़की से बात करने की कोशिश करता था. लड़की ने इसका विरोध किया और बात करने से इनकार कर दिया.

चाकू के 5-6 वार कर उतारा मौत के घाट
बीती गुरुवार की रात को शहाबुद्दीन लड़की के घर में घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. जब पिता मुस्तकीम मियां ने इसका विरोध किया तो शहाबुद्दीन और उसके साथियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया. मुस्तकीम को करीब 5-6 बार चाकू मारे गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here