मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस

0
255

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. हुसैन अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उन्होनें अंतिम सांस ली.वो पिछले कुछ सालों से हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. करीब 2 साल पहले उन्हें हृदय में ब्लॉकेज के चलते स्टेंट भी लगाया गया था. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सैन फ़्रांसिस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे. उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी और मां का नाम बीवी बेगम था.













जाकिर के पिता अल्लाह रक्खा भी थे तबला वादक
जाकिर के पिता अल्लाह रक्खा भी तबला वादक थे. जाकिर हुसैन की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से हुई थी। इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया था. जाकिर हुसैन ने 7 साल की उम्र से तबला सीखना शुरू किया और 12 साल की उम्र से उन्होंने देश भर में घूमते हुए परफॉर्म करना शुरू कर‌ दिया था.

फिल्मों में भी की एक्टिंग
जाकिर हुसैन ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की है. उन्होंने 1983 की एक ब्रिटिश फिल्म हीट एंड डस्ट से डेब्यू किया इस फिल्म में शशि कपूर ने भी काम किया था. जाकिर हुसैन ने 1998 की एक फिल्म साज में भी काम किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट शबाना आजमी थीं. जाकिर हुसैन ने इस फिल्म में शबाना के प्रेमी का किरदार निभाया था.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here