Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है. अवंतीपोरा के त्राल इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया था. इसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दो आतंकियों के अभी भी मौजूद होने की खबर है. ये आतंकी दहशत फैलाने के इरादे से पहुंचे थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है.” सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है. वे और भी जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर है.






शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी एनकाउंटर किया था. उन्होंने शोपियां में सुबह तीन आतंकियों को घेरा था और इसके बाद तीनों को ढेर भी कर दिया था. इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए थे. उनके पास काफी एडवांस हथियार मिले थे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेचैन हुआ पाकिस्तान
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. इसके बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है. वह अभी तक कई बार आतंकियों को भारत भेज चुका है, लेकिन सेना के जवान उन्हें ढेर कर दे रहे हैं. आतंकी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.
