Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के नागरिकों के परिजनों के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. आज (29 अप्रैल) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में हुई महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में इस हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवारों के लिए विशेष वित्तीय सहायता पैकेज को मंजूरी दी गई.
मंत्रिमंडल ने हमले में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का फैसला किया है. इस आर्थिक मदद के अलावा, सरकार दीर्घकालिक सहायता के तहत प्रभावित परिवारों के पात्र सदस्यों को रोजगार देने और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी लेगी.





बैठक के बाद कैबिनेट की ओर से बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार इन दुखद क्षणों में अपने नागरिकों के साथ खड़ी है. हमने न केवल वित्तीय सहायता का निर्णय लिया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ित परिवारों को भविष्य में भी किसी प्रकार की तकलीफ न हो.
मृतक की बेटी को मिलेगी सरकारी नौकरी
कैबिनेट बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि सरकार केवल मुआवजे तक सीमित नहीं रहेगी. उन्होंने बताया, “हमने कल जगदाले परिवार की बेटी को नौकरी देने की चर्चा की थी. आज, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए कैबिनेट में उनके लिए सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया है.
महाराष्ट्र के 6 लोगों की गई थी जान
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी. इसमें कई अलग अलग राज्यों के परिवार शामिल थे. वहीं सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र की थी. महाराष्ट्र के कुल 6 नागरिकों की हत्या हुई थी. घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 6 मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी. इसके अलावा अन्य राज्यों की सरकारों ने भी वहां के मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था.
