Chunav Result : महाराष्ट्र में बड़ी जीत की ओर महायुति, अकेले बीजेपी ही 126 सीटों पर आगे, फडणवीस बोले- एक हैं तो सेफ हैं, देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर जश्न शुरू

0
93

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो रहे हैं। धीरे-धीरे फाइनल रिजल्ट भी आने लगे हैं। फिलहाल स्थिति यही है कि महाराष्ट्र में महायुति जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बना रही है। अकेले बीजेपी ही 126 सीटों पर आगे है। वहीं महाविकास अघाड़ी केवल 53 सीटों पर आगे है। झारखंड की बात करें तो जेएमएम गठबंधन यहां सरकार बनाने की स्थिति में है। जेएमएम प्लस 51 सीटों पर आगे है, वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे है। महाराष्ट्र में जंग महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच थी। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) है। वहीं महायुती में बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी है। फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है।

महाराष्ट्र इलेक्शन में मुकाबला इसलिए भी रोचक है क्योंकि यहां एनसीपी और शिवसेना को दो धड़े खुद को साबित करने की भी लड़ाई लड़ रहे हैं। अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी के दो धड़े हो गए थे। वहीं एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायकों की बगावत की वजह से शिवसेना बंट गई थी। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here