कुरुक्षेत्रः ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश के वीर जवानों की गरिमा, शौर्य, पराक्रम और आत्मसम्मान को सलाम करने के लिए कुरुक्षेत्र में भाजपा की ओर से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा में बच्चें, बुजुर्गों, महिलाओं और नौजवानों का जोश देखने को मिला. ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. यात्रा में सांसद नवीन जिंदल, उपायुक्त नेहा सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी मुख्य रूप से शामिल थे.
ऑपरेशन सिंदूर ने मोदी के नेतृत्व को विश्व पटल पर किया स्थापितः ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग थीम पार्क में एकत्रित हुए. सांसद नवीन जिंदल ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा थीम पार्क, सैनी समाज धर्मशाला, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, सिकरी चौक, कच्चा घेर, अंबेडकर चौक से होती हुई छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब पर सम्पन्न हुई. यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक नागरिक के हाथ में भारत की आन-बान-शान तिरंगे को देखा जा सकता था. सांसद नवीन जिंदल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और इसे राष्ट्र की गरिमा, शौर्य और आत्मसम्मान का प्रतीक बताया. सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है. यह पूरे देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है.






सैनिकों ने राष्ट्र को जख्म देने वालों को सबक सिखाया
नवीन जिंदल ने कहा कि हमारे सैनिकों ने राष्ट्र को जख्म देने वालों को कड़ा सबक सिखाया है. भारत माता की आन-बान और सम्मान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगे को झुकने नहीं दिया. यह तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव का उत्सव है. यह राष्ट्र के आत्मसम्मान और शौर्य का उत्सव है. यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है. यह उन रणबांकुरों को समर्पित है, जिन्होंने दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब दिया. यह हमें हर क्षण देशभक्ति की प्रेरणा देता है.
