Bank Holidays December 2023: साल के आखिरी महीने में 18 दिन बंद रहेगी बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
57

Bank Holidays in December 2023: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की जल्द शुरुआत होने वाली है. इस महीने भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो यहां अवकाश की लिस्ट को जरूर देख लें. इससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में लंबे अवकाश के कारण कई बार लोगों के कई जरूरी काम रुक जाते हैं. ऐसे में अवकाश की लिस्ट देखकर ही प्लानिंग करना जरूरी है.

दिसंबर में 18 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश-
दिसंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने शनिवार और रविवार को मिलाकर अलग-अलग राज्यों में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा राज्यों के हिसाब से त्योहार और जयंती की छुट्टी भी शामिल होती है. दिसंबर में अलग-अलग राज्यों के स्थापना दिवस, क्रिसमस आदि के कारण कुछ राज्यों में लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. हम आपको दिसंबर 2023 के अवकाश की पूरी लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.























दिसंबर 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 दिसंबर 2023- राज्य स्थापना दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक में अवकाश रहेगा.
3 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
4 दिसंबर 2023- फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा के पणजी में बैंक रहने वाले हैं.
9 दिसंबर 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
17 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक रहने वाले हैं.
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.

बैंकों में अवकाश रहने पर भी नहीं होगी दिक्कत
बदलती तकनीक के साथ ही बैंकिंग सिस्टम में भी बहुत बदलाव आ गए हैं. आजकल बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. बैंक बंद होने की स्थिति में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे पहुंचाने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का यूज किया जा सकता है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here