इस महीने में 12 दिन बैंक बंद…आज ही निपटा लें जरूरी काम…देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0
73

नई दिल्ली। आज से मार्च 2023 की शुरुआत हो गई है. इस महीने होली (Holi) समेत कई फेस्टिवल सेलिब्रेट किए जाएंगे और इन्हें लेकर बैंकों में भी छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने के लिए Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक, कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

Holi, रामनवमी समेत ये पर्व
इस महीने हफ्तेभर बाद रंगों का पर्व होली है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसके अलावा गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ पहला नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष और रामनवमी भी मार्च में ही पड़ रहे हैं. हालांकि, त्योहार अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं और इसकी के मुताबिक, रिजर्व बैंक अपनी बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर Bank Holiday अलग-अलग हो सकते हैं. इन त्योहारों के अलावा मार्च में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी हैं. मार्ड महीने में पहला बैंक हॉलिडे 3 मार्च को पड़ रहा है, तो वहीं आखिरी छुट्टी 30 मार्च को होगी.























इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
03 मार्च चापचर कूट
05 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
07 मार्च होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा
08 मार्च धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)
09 मार्च होली (पटना)
11 मार्च दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
30 मार्च राम नवमी

ऑनलाइन पूरे कर सकेंगे बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here