सिक्किम के Tsomgo में एक एवलांच ने 7 लोगों की जान ले ली है. इस बर्फीले तूफान की वजह से टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है. अभी इस समय 150 लोग बर्फ के नीचे फंसे हुए हैं. 22 लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.
सिक्किम में एवलांच से तबाही
बताया जा रहा है कि मंगलवार को Tsomgo में एक तेज बर्फीला तूफान आया था. उस तूफान की वजह से एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. चिंता की बात ये है कि 150 लोग अभी भी बर्फ के नीचे ही फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने तो सिक्किम पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. कई लोग अभी घायल हैं, ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घायलों को पास के ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस समय सड़क से बर्फ को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. 80 गाड़ियों को भी मौके से हटा दिया गया है.
इससे पहले जनवरी में लद्दाख क्षेत्र के तंगोल गांव में भी हिमस्खलन आया था. उस तूफान ने दो लड़कियों की जान ले ली थी. इसी तरह पिछले साल उत्तरकाशी में एवलांच ने भारी तबाही मचाई थी और 16 लोगों की मौत हो गई थी.
न्यूज साभार आज तक