भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें क्या कहा 

0
201

 

नई दिल्ली।  भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमलों के चलते कई एयरपोर्ट को नोटिस टू एयरमेन जारी किया गया है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। कृपया ताजा अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।













 

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और गलत जानकारी शेयर करने से बचें। दिल्ली एयरपोर्ट किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

हवाई हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान
गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमलों की शुरुआत की गई। पाकिस्तान के हमला के अंदाज में लगातार मिसाइलें दागी, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम किया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। वहीं, गुजरात में भी कुछ ड्रोन देखे गए। भारत ने सभी मिसाइल और ड्रोन के हवा में मारने के साथ सीमावर्ती इलाकों में ब्लैक आउट भी कराया। इसके बाद जवाबी हमले कर पाकिस्तान के कई शहरों में डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान भी मार गिराए। पाकिस्तान का एक पायलट भी पकड़ा गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here