‘आकाश तीर’ भारत के लिए बना ढाल, जानिए कैसे कल रात पाकिस्तान के 100 ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया?

0
52

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार रात एक साथ कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन दागा। टारगेट पर सिविलियंस थे। आर्मी और एयरफोर्स के बेस थे लेकिन भारत ने ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तान को धूल चटा दी। क्योंकि इजरायल के आयरन डोम की तरह भारत का भी अपना एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसका नाम आकाश तीर है।

पाकिस्तानी अटैक को ट्रेस कर दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल को आसमान में ही तबाह कर दिया। पाकिस्तान के 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल को राख कर दिया। भारत के लिए ‘आकाश तीर’ ढाल बना। जिसने पाकिस्तानी अटैक को ट्रेस किया और फिर उसका मुहंतोड़ जवाब दिया।













क्या है आकाश तीर सिस्टम?
आखिर आकाश तीर सिस्टम क्या है? कैसे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को आकाश तीर ने भेद डाला। सबसे पहले आकाश तीर है क्या वो जान लीजिए…

इनपुट देने के लिए सेंसर और रडार शामिल
आकाश तीर भारत का ऐसा ऑटोमैटिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन की हर चाल को हवा में ही खत्म कर देता है। इसमें एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है। ये कोई ऐसा मशीन नहीं है, जो हथियार से लैस है बल्कि ये पूरा एक नेटवर्क है। जिसमें इनपुट देने के लिए सेंसर और रडार शामिल है। काउंटर अटैक के लिए घातक हथियार भी शामिल हैं। ये नेटवर्क ऑटोमेटेड है, जो आसमान में दुश्मन के प्लेन, जेट, हेलीकॉप्टर या ड्रोन वगैरह को देखकर अलर्ट हो जाता है।

 

जानिए कैसे करता है ये काम?
दरअसल, पाकिस्तान ने जैसे ही अपना ड्रोन और मिसाइल भारत की ओर दागा, वैसे ही आकाश तीर में लगे रडार, सेंसर्स और सैटेलाइट ने उसकी पहचान कर लिया। उसने इंडियन आर्मी के के एयर डिफेंस यूनिट को अलर्ट कर दिया कि दुश्मन की ओर से ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट आ रहे हैं। इसके बाद आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तुरंत एंटी डिफेंस गन, मिसाइल को एक्टिव कर दिया। फिर उसने सटीक निशाना लगाते हुए पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया।

फुली ऑटोमेटेड है ये सिस्टम
ये सब ऑटोमेटेड होता है, मतलब कि डिजिटल। समझिए कि AI और रोबोट इसको अंजाम देता है। आकाश तीर इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ मिलकर ऑपरेशन्स को अंजाम देता है और मल्टी लेयर पर काम करता है।

एयरफोर्स के कमांड सिस्टम को भी करता है इन्फॉर्म
इसे ऐसे समझिए जैसे कल पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल दागे थे। एयर डिफेंस सिस्टम आकाश तीर ने सबसे पहले आर्मी के एयर डिफेंस यूनिट को अलर्ट किया। एयर डिफेंस यूनिट ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। लेकिन अगर मान लीजिए कि आर्मी के मिसाइल फेल हो जाते और टारगेट को नहीं हिट कर पाता तो क्या होता? ऐसे हालत में आकाश तीर तुरंत एयरफोर्स के कमांड सिस्टम को इन्फॉर्म करता और फिर एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट एक्टिवेट हो जाते और दुश्मन के ड्रोन, फाइटर जेट और मिसाइल को मार गिराता।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here