गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है। सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है।





फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने आग पर पाया काबू
पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रामानुजगंज से पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दुकान में छिपने की वजह से गई 5 लोगों की जान
पटाखा दुकान में आग लगने के बाद सभी मृतक दुकान के अंदर शटर गिराकर छिप गए थे, जिसके कारण सभी की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। इस घटना में दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई।
लोगों ने घटनास्थल से सभी को उठाकर सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया है।
CM हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट करके जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके लिख कि’ गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।’
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है।
मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
विधायक एसएन तिवारी ने गढ़वा में पटाखे की दुकान में लगी आग से 5 लोगों की मौत के मामले की जानकारी विधानसभा में दी। उन्होंने सघन बस्ती मे पटाखा बेचने का लाइसेंस देने पर सरकार से कार्रवाई की मांग की।
