रायपुर। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस दुखद दुर्घटना में चार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ‘चंदनोत्सवम्’ के अवसर पर ‘निजरूप दर्शन’ के लिए श्रद्धालु कतार में खड़े थे। तभी ये हादसा हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आठ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
सीएम साय ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए कहा आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने की घटना से 8 श्रद्धालुओं के निधन और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।





आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने की घटना से 8 श्रद्धालुओं के निधन और कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 30, 2025
