झारखंड में हेमंत का जलवा, रुझान में इंडिया गठबंधन को बढ़त

0
120

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना शुरू हो गयी है. राज्य की सभी 81 सीटों पर आज मतों की गणना हो रही है. झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 दौर में मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि चतरा सीट के लिए सबसे अधिक 24 दौर में मतगणना होगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को छोड़कर किसी को भी मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. सभी केंद्रों पर मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.























हेमंत सोरेन सरकार की अगर झारखंड में वापसी होती है तो यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी. साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था.

हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े
झारखंड विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पिछड़ गए हैं. झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पिछड़ते दिख रहे हैं. झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इंडिया ब्लॉक 51 सीटों और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एक सीट पर आगे है.

शिबू सोरेन के परिवार के 4 में से तीन सदस्य पीछे, कल्पना, सीता और वसंत सोरेन पीछे
झारखंड विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को शानदार जीत मिल रही है. हालांकि सोरेन परिवार के 4 में से तीन सदस्य पीछे चल रहे हैं. सिर्फ हेमंत सोरेन बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं कल्पना सोरेन गांडेय और बसंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ रही सीता सोरेन भी कांग्रेस के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.

जयराम महतो बेरमो और डुमरी दोनों ही सीटों से पीछे
झारखंड में मतों की गणना जारी है. इंडिया गठबंधन ने एनडीए पर बढ़त बना रखी है. वहीं जेएलकेएम के नेता जयराम महतो दोनों ही सीटों से पीछे चल रहे हैं. डुमरी सीट पर वो मामूली अंतर से दूसरे नंबर हैं वहीं बेरमो सीट पर तीन नंबर पर चल रहे हैं.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here