नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है। खासतौर पर नए वैरिएंट JN.1 ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 798 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के JN.1 वेरिएंट के मामलों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला। हालांकि अब वो मरीज ठीक हो चुका है। इस बीच कई राज्यों में कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते बुधवार तक इस वैरिएंट के 110 मामलों की जानकारी दी गई थी। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोविड-19 से जुड़े पांच बड़े अपडेट यहां जानिए।
देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। आज कल से 50 ज्यादा केस रजिस्टर हुए हैं। एक दिन में 798 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि गुरुवार को 709 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 798 नए मामले के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4091 हो गए हैं। वहीं, 5 मरीजों ने कोविड की वजह से जान गंवा दी। इसमें 2 मरीज केरल से और एक-एक मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पुडुचेरी से हैं। राहत की बात यह है कि जितनी तेजी से मामले बढ़ रहे है, उतने ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। 24 घंटे में 700 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर गए। अधिकतर मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है। इसके अलावा दिल्ली की बात की जाए, तो फिलहाल 47 एक्टिव केस हैं। 12 नए मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।





JN.1 वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस केरल में
इन्साकॉग के अनुसार देश में कोरोना के नए सबवैरिएंट JN.1 के कुल 157 केस मिले हैं। इसमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले मिले हैं। कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और 9 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप के बारे में पता चला है। इन्सकॉग के अनुसार JN.1 के केरल में 78, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक केस मिला है।
