छत्तीसगढ़

भारत ने महिला विश्व कप में पाकिस्तान को धोया, 88 रनों से जीता दूसरा मुकाबला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने रविवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हराया। विश्व कप में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की दूसरी जीत है। वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सिदरा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति और दीप्ति ने 3-3 विकेट लिए।

भारतीय महिला टीम की जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए गर्व का पल 🇮🇳, आज ICC महिला विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर भारत की अजेय ताकत का परचम लहराया। यह जीत न केवल एक मैच की, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के सशक्तिकरण की प्रतीक है। आगामी मुकाबलों में भी यही जज़्बा, यही जोश और जीत का सिलसिला बरकरार रहे, यही शुभकामना।

जय हिंद, जय भारत!

248 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। मुनीबा अली रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। सदफ शमास 24 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुईं। क्रांति गौड़ ने उन्हें पवेलियन भेजा। आलिया रियाज दो रन ही बना सकीं। सिदरा आमीन और नतालिया परवेज की जोड़ी ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। गौड ने परवेज (33) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। सिदरा आमीन ने 81 रनों की पारी खेली। उन्हें स्नेह राणा ने आउट किया। 43वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने सादिया इकबाल (शून्य) को आउटकर पाकिस्तान की पारी का 159 के स्कोर पर अंत कर दिया। यह भारतीय टीम की पाकिस्तान पर लगातार 12वीं जीत है।

भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान महिला के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 37 गेंद में 31 रन पर आउट हुईं।

सादिया इकबाल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंद में 19 रन ही बना सकी। डायना बेग ने उनका शिकार किया। हरलीन ने 65 गेंद में 46 रन बनाए। मच्छरों को हटाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका गया था। जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 गेंद में 32 रन बनाए। स्नेह राणा 20 रन बनाकर आउट हुईं। श्री चरणी ने एक रन बनाया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज बैग ने 69 रन देकर चार, जबकि फातिमा सना ने 38 रन देकर दो विकेट झटके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds