खेल

IND vs SA: चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया करेगी बड़े बदलाव? जानें कप्तान सूर्यकुमार किस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

IND vs SA 4th T20 Possible Playing XI: भारत अभी तक चार टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की बढ़त बना चुका है. शृंखला का चौथा और आखिरी मैच आज जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. चूंकि सीरीज चार मैचों की है, इसलिए टीम इंडिया अब सीरीज को हार नहीं सकती लेकिन ड्रॉ जरूर हो सकती है. सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की थी, जहां भारत ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया था. यहां आइए जानते हैं टीम इंडिया का मैनेजमेंट आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में कितने बदलाव कर सकता है.

सबसे पहले पिच के मिजाज पर नजर डालें तो टी20 मैचों में जोहानिसबर्ग की पिच फ्लैट रहती है, जहां गेंद सीधी बल्ले पर आती है. यही कारण है कि इस मैदान पर ढेरों बार पारी में 200 या उससे ज्यादा स्कोर बन चुका है. इस स्टेडियम में सर्वोच्च स्कोर 260 रन है, जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनके बैटिंग लाइन-अप में गहराई हो. दूसरी ओर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान है, लेकिन समय बीतने के साथ पिच से स्पिन गेंदबाजी कारगर रह सकती है.

टीम इंडिया में होगा बदलाव?
जोहानिसबर्ग के द वॉन्डेरर्स मैदान का इतिहास बताता है कि यहां कम से कम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना आदर्श रणनीति साबित हो सकती है. ऐसे में संभव है कि टीम इंडिया एक स्पिन गेंदबाज को बाहर कर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में सकती है. ऐसा बहुत हद तक संभव है कि रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है, जिन्होंने पिछले मैच में गेंदबाजी नहीं की थी.

रमनदीप की जगह यश दयाल, विजयकुमार वैशाक या आवेश खान ले सकते हैं. वहीं स्पिन बॉलिंग की कमान फिर से अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं. संजू सैमसन ने इसी सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद दोनों पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. फिर भी विकेटकीपर के तौर पर जीतेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद कम है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button