Raigarh News: मौसम को देखते हुए इंजीनियर्स, राजस्व एवं सफाई की टीम सतत रूप से करें क्षेत्र का निरीक्षण, निगम आयुक्त क्षत्रिय ने दिए जल भराव या पेड़ व विद्युत केबल गिरने की सूचना पर क्विक रिस्पॉन्स के निर्देश

रायगढ़। वर्तमान में मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। इसमें जल भराव, पेड़ गिरने या विद्युत केबल गिरने जैसे समस्या के त्वरित निराकरण के लिए निगम की टीम को चौकस एवं तैयार रहना होगा। कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने लगातार हो रही बारिश और मौसम को देखते हुए सभी इंजीनियर्स, राजस्व विभाग एवं सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखने और बरसात के कारण जल भराव या किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया (क्विक रिस्पांस) देने के निर्देश दिए हैं।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शुक्रवार को टाइम लिमिट (समय सीमा) की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल एवं निगम कार्यालय में आए करीब 70 आवेदनों पर चर्चा की गई। सभी आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी आवेदनों पर समय सीमा के भीतर निराकरण कर संबंधितों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि वर्तमान में मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम को देखते हुए सभी इंजीनियर्स, सहायक कर निरीक्षक एवं सफाई विभाग के कर्मचारी चौकस रहेंगे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ एवं आपदा के टीम को अपने-अपने क्षेत्र में सतत रूप से निगरानी बनाए रखने की बात करते हुए जल भराव, पेड़ एवं केबल गिरने या अन्य किसी हताहत होने पर संबंधित क्षेत्र एवं निवासियों को क्विक रिस्पांस करने और राहत कार्य पहुंचने और समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बाढ़ एवं आपदा निगम टीम के अधिकारियों को नदी किनारे के मोहल्ले, चिरंजीव दास नगर, मोदीनगर, पैठु डबरी, गंधरी पुल अंडरब्रिज क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के बेहतर क्रिनवायन करने प्रभारी राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विद्या पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के हितग्राहियों का बायोमेट्रिक सत्यापन की जानकारी ली गई। इस दौरान हितग्राही बुजुर्गों के बायोमेट्रिक पेंशन सत्यापन वर्तमान टैक्स कलेक्शन शाखा के पास कार्यालय में टेंट लगागार छावदार व्यवस्था में करने की बात कहते हुए सत्यापन कराने आने वाले बुजुर्गों के लिए ग्लूकोन-डी रखने और बीपी व शुगर की जांच संबंधित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित सभी सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं विभाग प्रमुख अधिकारी लिपिक उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाया
रात भर हुई बारिश के कारण बूढ़ी माई मंदिर के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया था, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गई थी। इसकी सूचना कमिश्नर क्षत्रिय को मिली। उन्होंने सुबह 6 बजे निगम की टीम को मौके पर पहुंचने निर्देशित किया और स्वयं भी पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर क्षत्रिय ने खड़े रहकर सड़क पर गिरे हुए पेड़ को मशीन से कटवा कर हटवाया। इससे वहां यातायात बहाल हुई।
31 जुलाई तक टैक्स जमा करने पर 6 प्रतिशत की मिलेगी छूट







नियम के राजा पर टीम द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में जारी वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर जमा करने पर 6 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसमें 31 जुलाई की तक संपत्ति कर जमा करने वालों को 6 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शहर के सभी संपत्ति करदाताओं को जारी वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर 31 जुलाई तक जमा करने और 6 प्रतिशत छूट का लाभ उठाने की अपील की है।