जशपुर में युवक ने रिश्ता तय होने के बाद बनाया युवती से शारीरिक संबंध, 4 महीने की गर्भवती होने पर शादी से इंकार, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अंकित किस्पोट्टा (उम्र 29 वर्ष) है।
मामले का विवरण:
यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है। 8 अगस्त 2025 को एक महिला ने सोनक्यारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि फरवरी 2025 में उसका रिश्ता अंकित किस्पोट्टा से तय हुआ था। इस दौरान अंकित का उसके घर आना-जाना लगा रहा। 30 मार्च 2025 को अंकित उसे अपने गांव ले गया और रात में अपने कमरे में ले जाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह 11 जून 2025 तक हर हफ्ते दो बार उसके घर आता रहा और शादी के बहाने दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता 4 महीने की गर्भवती हो गई, तो अंकित ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
शिकायत के बाद, पुलिस ने अंकित किस्पोट्टा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। जशपुर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपनी मुखबिर टीम और टेक्निकल टीम को सक्रिय किया।
फरार आरोपी को ऐसे पकड़ा गया:
तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपी रायपुर में है। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की एक टीम दो बार उसे पकड़ने के लिए रायपुर गई, लेकिन हर बार अंकित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार उसकी तलाश करती रही। तीसरी बार पुलिस को सूचना मिली कि अंकित रायपुर रेलवे स्टेशन पर है और कहीं भागने की फिराक में है। इस बार जशपुर पुलिस टीम ने जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) रायपुर की मदद से रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।







पूछताछ में अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेकर बेहद संवेदनशील है और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।