छत्तीसगढ़

जशपुर में दो दोस्तों की बीच की पार्टी जान पर बन आई, साथ में पी शाराब और विवाद होंने दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, गिरफ़्तर

 

 

जशपुर। जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुये आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार किया है। दोनों दोस्त थे। दोनों दोस्त शराब पार्टी करने के दौरान साउण्ड बाक्स में लगे पेन ड्राईव को छिपाने को लेकर विवाद बढ़ गया. मारपीट करने से मृत्यू हो जाने पर उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से तालाब में ले जाकर फेंक दिया गया था। पुलिस ने करवाई करते हुए गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 

19 दिसम्बर को चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्र के घांसीमुण्डा गायबेड़ा स्थित एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर शव को गांववालों की मद्द से बाहर निकवाकर पहचान कराया गया। मृत व्यक्ति की पहचान कराने पर ग्राम केरसई बड़ा बस्ती निवासी भूषण तिर्की पिता लेयोस तिर्की उम्र 30 वर्ष का होना पाया गया। मौके पर मृतक के पिता प्रार्थी लेयोस तिर्की उम्र 65 वर्ष निवासी केरसई बड़ा बस्ती के रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर मृतक के शव की जाॅंच फारेंसिक अधिकारी से कराया गया तथा डाक्टर से पी.एम. कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु होमोसाईडल (हत्यात्मक) लेख करने पर चौकी उपरकछार में अप.क्र. 123/24 धारा-103, 238 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, थाना प्रभारी तपकरा, चौकी प्रभारी उपरकछार एवं सायबर सेल की टीम शामिल रहे। पुलिस टीम को विवेचनाक्रम में यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 14.12.2024 के 10.00 बजे मृतक भूषण तिर्की घरवालों को अपने दोस्त के घर अंकित मिंज के यहां सिंगीबहार पोखराटोली जा रहा हूं कहकर अपने भतीजा का मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 14 एम.के. 3105 को लेकर निकला जो वापस घर नहीं लौटा था। विवेचना दौरान दिनांक 20.12.2024 को मृतक के दोस्त अंकित मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगीबहार पोखराटोली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
➡️अंकित मिंज ने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि इस वर्ष ख्रीस्त राजा पर्व के दिन सिंगीबहार मिडील स्कूल के पास भूषण तिर्की से मुलाकात हुआ और दोनों के बीच दोस्ती हो गया था, हम दोनों आपस में मोबाईल नंबर का लेन-देन किये और बातचीत करते थे, साथ में कभी-कभी हड़िया शराब इत्यादि खाना-पीना करते थे। घटना दिनांक 14.12.2024 को भूषण तिर्की के मोटर सायकल में दोनों साथ में मिलकर तपकरा जाकर साउण्ड बाक्स, पेन ड्राईव एवं लीड वायर खरीदे। फिर तपकरा शराब भट्ठी जाकर एक पौवा गोवा अंग्रेजी शराब खरीद कर दोंनों साथ में पिये। तपश्चात दोनों बाजार आकर सब्जी खरीदे और सिंगीबहार मीडिल स्कूल के पास पहलवान टोली में एक बोतल महुआ शराब पीये तथा एक बोतल महुआ शराब लेकर करीब 4.30 बजे शाम को अंकित मिंज के घर में गये।

घर में आने के बाद नया साउण्ड बाक्स को मोबाईल से कनेक्ट कर जोर-जोर से गाना बजाने लगे और साथ में लाये महुआ शराब को दोनों साथ में पिये। इसी दौरान आरोपी लघुशका करने घर से बाहर निकला और कुछ देर बाद वापस घर अंदर आया तब देखा उसका नया पेन ड्राईव नहीं था तब मृतक से दो-तीन बार पेन ड्राईव को रखे हो पूछा तब मृतक भूषण तिर्की नहीं रखना बताया तब आरोपी ने मृतक के पैंट के पाॅकेट को चेक किया तो पाॅकेट के अंदर नया पेन ड्राईव मिला, तब आरोपी गुस्सा में आकर हाथ मुक्का से मृतक को मारा तो वह जमीन पर गिर गया तब आरोपी पैर से जोर-जोर मृतक के सीना एवं गर्दन को दबा दिया तथा वहीं घर पर पड़े एक लकड़ी के डण्डा से मृतक के सिर में वार कर हत्या कर दिया तथा शव को घर में रखे धान बोरा के बगल में छिपा दिया तथा मृतक का मोबाईल से सिम को निकाल कर दांत से चबा कर तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल को घर अंदर अलमारी के उपर छिपाकर रख दिया।

इसके बाद शाम को आरोपी अंकित मिंज का 16 वर्षीय रिश्तेदार विधि से संघर्षरत बालक घर में आया, तब आरोपी अंकित मिंज ने अपने भांजा विधि से संघर्षरत बालक के साथ दोनों मिलकर मृतक के शव को प्लास्टिक के बोरा में भरकर बांध दिये और रात्रि करीब 7-8 बजे मृतक के ही मोटर सायकल में उसके शव को बीच में डालकर दोनों घांसीमुण्डा गायबेड़ा के बांध के पास ले जाकर आरोपी अंकित मिंज प्लास्टिक बोरा का रस्सी खोल कर मृतक का शव को पानी में धकेल दिया। उस समय मृतक का शव बांध के पानी में डूब गया था। फिर वे दोनों प्लास्टिक बोरा, रस्सी एवं मृतक के मोटर सायकल को लेकर घर वापस आये। घर के बाहर प्लास्टिक बोरा और रस्सी को आग लगाकर जला दिये तथा मोटर सायकल को घर अंदर खड़ा कर दोनों सो गये।

दूसरे दिन प्रातः करीब 04.00 मृतक के मोटर सायकल को आरोपी अंकित मिंज अपने भांजा विधि से संघर्षरत बालक के साथ सोनाटोंगरी पुलिया के पास ले जाकर मोटर सायकल को पुलिया के नीचे गिरा दिया तपश्चात् वहां से दोनों पैदल चलते हुए घर वापस आ गये। आरोपी अंकित मिंज से घटना में प्रयुक्त डण्डा, मृतक का मोबाईल तथा मृतक का मोटर सायकल को बरामद किया गया है। आरोपी अंकित मिंज उम्र 23 साल निवासी सिंगीबहार के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 20.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के 15 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, सउनि रामनाथ राम चौकी प्रभारी उपरकछार, आर. 521 अमेश कु.साय, आर. 436 दिलीप खलखो, सै.283 मुकेश साय, सउनि उमेश प्रभाकर चैकी प्रभारी करडेगा, प्र.आर. 23 मुकेश कुमार चैकी करडेगा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरी. नसरूद्दीन अंसारी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “इस अंधे कत्ल की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुये आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, प्रकरण में एक नाबालिग आरोपी भी संलिप्त है, उससे पूछताछ कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुरष्कृत किया जायेगा।”

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds