खेल

ILT20 2025: इंटरनेशनल लीग टी20 का शेड्यूल हुआ घोषित, 6 टीमें खिताब के लिए मैदान में, जानिए A टू Z

 ILT20 2025: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के चौथे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार टूर्नामेंट 2 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा. लीग की शुरुआत एक हाई-वोल्टेज मैच से होगी, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स का सामना डेजर्ट वाइपर्स से होगा. ये मुकाबला पिछले सीजन के फाइनल का रीमैच होगा और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कुल 34 मैच, 6 टीमें भिड़ेंगी खिताब के लिए

आईएलटी20 में इस बार भी 6 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, डेजर्ट वाइपर्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वॉरियर्स. टूर्नामेंट में कुल 34 मैच होंगे, जिसमें 30 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ शामिल हैं.

एलिमिनेटर और फाइनल दुबई में खेले जाएंगे

क्वालिफायर-1 अबू धाबी में और

क्वालिफायर-2 शारजाह में आयोजित किया जाएगा.

मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

SA20 से टकराव

ILT20 के मुकाबले इस बार साउथ अफ्रीका की SA20 लीग से होंगे, क्योंकि SA20 का आगाज 26 दिसंबर से होगा. बड़ी चुनौती यह रहेगी कि दोनों लीग में कई विदेशी खिलाड़ी आम हैं. अब देखने वाली बात होगी कि खिलाड़ी किस लीग को तरजीह देते हैं और कौन सी टीमें अपनी बेस्ट इलेवन उतार पाती हैं.

अश्विन की वापसी की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी हाल ही में इस लीग में खेलने में दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लिया है. जिसके चलते अब अश्विन वैश्विक टी20 लीग्स में नई पारी शुरू करने को तैयार माने जा रहे हैं. खबरें हैं कि अश्विन ने ILT20 ऑक्शन के लिए अपना नाम लिखवाने पर विचार किया है. अगर सबकुछ तय रहा तो फैन्स उन्हें इस लीग में खेलते देख सकते हैं.

इसके अलावा अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) से जुड़ने के लिए भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत कर रहे हैं. अगर वह दोनों लीग में खेलते हैं तो ये उनके करियर का नया अध्याय होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds