वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लिश बल्लेबाजों ने तोड़ा भारतीय जोड़ी का बड़ा रिकॉर्ड

ICC Women’s ODI World Cup 2025: ICC वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 7 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला लो स्कोरिंग रहा लेकिन दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में सिर्फ 178 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन सोभना मोस्टारी ने बनाए। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने 69 रन के भीतर ही 4 विकेट खो दिए। 78 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। छठा विकेट 103 रन के स्कोर पर गिरा। यहां से इंग्लैंड ने वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
हीथर नाइट और डीन की रिकॉर्ड साझेदारी
इंग्लैंड की इस जीत में कप्तान हीथर नाइट और चार्लोट डीन का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस तरह इंग्लैंड की जोड़ी ने नया इतिहास रच दिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप में किसी भी सफल रन चेज में सातवें विकेट या उससे नीचे की पहली 50 से अधिक रन की साझेदारी है।
इस साझेदारी ने भारत की दिग्गज जोड़ी झूलन गोस्वामी और रूमेली धर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। झूलन और रूमेली ने 2009 महिला वर्ल्ड कप में सिडनी में हुए तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 41 रनों की साझेदारी की थी। यह रिकॉर्ड इतने सालों तक कायम रहा, लेकिन अब इंग्लैंड की इस जोड़ी ने इसे पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत
इस मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी, जब उन्होंने अपने 5 विकेट 78 रन के स्कोर पर खो दिए थे। लेकिन हीथर नाइट (कप्तान) और चार्लोट डीन ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि टीम को शानदार जीत भी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों की संयमित पारी और समझदारी भरी साझेदारी ने इंग्लैंड टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट के इतिहास में एक खास उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया है और साथ ही इसने साबित किया कि संकट के समय निचले क्रम के बल्लेबाज भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






