रायगढ़ की आईसीएआई ब्रांच ने यादगार ढंग से मनाया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस

रायगढ़। आईसीएआई रायगढ़ ब्रांच ने विगत 1 जुलाई को सीए डे उत्साह, सामाजिक सरोकार और पारिवारिक एकता के साथ मनाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीए राहुल अग्रवाल ने बताया कि
सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई की रायगढ़ ब्रांच ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे को बड़े उत्साह, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ मनाया।
ध्वजारोहण से आगाज – – वहीं दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम से हुई, जो शाखा परिसर में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने इस महान पेशे की विरासत को नमन करते हुए ईमानदारी, उत्कृष्टता और जनसेवा के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह कार्यक्रम सीए सुयोग शर्मा के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।







इन सदस्यों ने लिया भाग – – ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक संजीवनी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष श्री संतोष टिबरेवाल, उपाध्यक्ष श्री दिनेश अग्रवाल सचिव श्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष श्री मानस बंसल, तेजस्वी नरेडी, श्री वंश अग्रवाल राहुल अग्रवाल तथा कई सीए सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।वहीं दोपहर के समय सभी सदस्यों और उनके परिवारजनों के लिए पारिवारिक पिकनिक का आयोजन चुंचुना मितान बाड़ी में किया गया, जिसमें लगभग सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। यह कार्यक्रम आनंद और मेलजोल से भरपूर रहा। पिकनिक का संपूर्ण संचालन सीए गुलशन अग्रवाल ने किया।
किया गया सामाजिक कार्य – – कार्यक्रम के अन्तर्गत पिकनिक के दौरान ब्रांच द्वारा दो महत्वपूर्ण सामाजिक अभियानों में भी भाग लिया गया व “एक पेड़ मां के नाम” इस अभियान के तहत सदस्यों ने अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सदस्यों ने पिकनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वहीं सीए
डे 2025 का यह आयोजन वास्तव में पेशेवर गौरव, सामाजिक सेवा, पर्यावरणीय चेतना और पारिवारिक एकता का सुंदर संगम था, जिसने इस दिन को ना सिर्फ यादगार बनाया बल्कि समाज और देश के लिए भी प्रेरणादायक बना दिया।