छत्तीसगढ़

CG News: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, विवादों को लेकर हुए झगड़े में पति ने पत्नी का गला दबाकर कर दी थी हत्या 

रायपुर, 12 जुलाई 2025 – रायपुर पुलिस ने थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतौद में अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। निजी विवादों को लेकर हुए झगड़े में पति ने अपनी पत्नी का मुंह, नाक और गला दबाकर हत्या कर दी थी।

घटना का विवरण
प्रार्थी रोहा राम रजक ने 10 जुलाई, 2025 को थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी छोटी बहन सुरूज की शादी एक साल पहले ग्राम छतौद निवासी प्रदुम निर्मलकर (उम्र 24 साल) से हुई थी। सुरूज करीब 7 महीने की गर्भवती थी। 10 जुलाई को प्रदुम ने फोन कर बताया कि सुरूज की तबीयत खराब है। जब प्रार्थी परिवार के साथ छतौद पहुंचे, तो सुरूज घर के कमरे में मृत पड़ी मिली। प्रदुम ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद दोनों सो गए थे, और सुबह सुरूज बात नहीं कर रही थी।

जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण दम घुटना और प्रकृति हत्यात्मक बताया। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 293/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतिका के परिजनों, ससुराल पक्ष और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ शुरू की।

पूछताछ के दौरान, प्रार्थी ने बताया कि प्रदुम पहले भी सुरूज के साथ मारपीट कर चुका था और उनके बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। जब पुलिस ने प्रदुम निर्मलकर से कड़ी पूछताछ की, तो वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। साक्ष्यों के आधार पर दबाव डालने पर, प्रदुम ने अंततः अपनी पत्नी सुरूज की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

आरोपी प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि उनके बीच निजी बातों को लेकर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद आवेश में आकर उसने अपनी गर्भवती पत्नी सुरूज का मुंह, नाक और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी प्रदुम निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल टीम
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित घृतलहरे, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम और थाना तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक विकास देशमुख, सउनि. शंकर लाल वर्मा, अमिला नाग, प्र.आर. जालम सिंह साहू, आर. दीपक सेन, कुलदीपक वर्मा और म.आर. पूजा वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button