देश

हमले से पहले कैसा दिखता था बहावलपुर आतंकी कैंप? स्ट्राइक के बाद बदल गई पूरी तस्वीर 

 

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमले का बदला लेते हुआ पाकिस्तान पर 9 मिसाइल दागे हैं। आज तड़के 1 बजकर 05 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है। इनमें पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया है। वहीं, कोटली में हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक किया गया। साथ ही, बरनाला, सियालकोट, तेहरा कलां, मुरीदके और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने खाक हो गए हैं।

भारत ने अपनी सरजमीं पर रहकर पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर तक मिसाइल दागकर इस हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पंजाब प्रांत के बहरावलपुर आतंकी कैंप की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। हमारे पास अटैक के बाद की तस्वीरें हैं, जिनमें आप बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप मरकज सुभान अल्लाह में जमींदोज मकान को देख सकते हैं।

हमने गूगल मैप्स के सैटेलाइट इमेज और स्ट्रीट व्यू फीचर का सहारा लेते हुए मरकज सुभान अल्लाह की अटैक से पहले वाली तस्वीर निकाली है, जिसमें आप हमले से पहले की तस्वीर देख सकते हैं। गूगल मैप्स के मुताबिक यह आतंकी कैंप बहावलपुर बाईपास के नजदीक है। इस आतंकी कैंप के आस-पास खेतों को भी देखा जा सकता है।

पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से भी बात की और इस स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। अजित डोभाल ने बयान जारी करके बताया कि भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकी ठिकानों को ही तबाह किया गया है। वहीं भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द खत्म होगा। भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी हमले की जानकारी दी है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button