रायगढ़

Raigarh: सनातन संस्कृति की खुशबू से महका होटल परिसर, एरिया ऑफिसर आरती तिवारी के नेतृत्व में सावन तीज उत्सव का यादगार आयोजन

 

रायगढ़। सनातन हिंदू मान्यताओं परंपरा के अनुसार सावन का महीना सभी महीनों से बेहद ही पवित्र और खास माना गया है। वहीं इस महीने में हिंदू सुहागिन महिलाएँ व युवतियाँ भी हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं। सुहागिन महिलाएँ हरियाली तीज का व्रत करती हैं और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के के लिए भोलेनाथ और माता गौरी की पूजा करती हैं। जिसमें पूरे 16 श्रृंगार से सजती संवरती हैं महिलाओं के लिए सावन तीज बहुत ही खास होता है। कुछ यूँ ही पवित्र सावन के माह के खूबसूरत पल को ऑल इंडिया लीनेस क्लब रायगढ़ की सदस्याओं ने यादगार ढंग से मनाया।

होटल आशीर्वाद में यादगार सावन तीज – – ऑल इंडिया लीनेस क्लब रायगढ़ की एरिया ऑफिसर एरिया 1 से लीनेस आरती तिवारी के नेतृत्व में एरिया 1 के सभी क्लब के पदाधिकारी एवं लीनेस सदस्यों ने सावन तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम से रायगढ़ के आशीर्वाद होटल में मनाया। जिसमें एरिया 1 के सभी क्लब लीनेस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा, लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति , लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजलि, लीनेस क्लब रायगढ़ ग्रेटर, लीनेस क्लब रायगढ़ रूरल क्लब और शक्ति क्लब मिलकर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

दीप प्रज्वलन से शुभारंभ – – सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में पधारे अतिथि संस्कार स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि शर्मा , डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता कपूर , रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी विजयश्री , एरिया ऑफिसर आरती तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर भोलेनाथ और पार्वती माता की पूजा आरती कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विविध मनभावन आयोजन – – भव्य सावन तीज कार्यक्रम के अन्तर्गत खूबसूरत डांस, गीत संगीत, चुटकुले ,मजेदार गेम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं जिसमें सभी ने अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन कर आयोजन में चार चाँद लगाए। कार्यक्रम के बीच-बीच में एरिया सचिव लीनेस अनुषा कातोरे ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया उन्होंने प्रश्न पूछे और विजयी प्रतिभागियों को सुंदर उपहार देकर सभी के अधरों पर मुस्कान बिखेंरीं।

प्रतिभागियों को मिला उपहार – – वहीं कार्यक्रम के पश्चात सभी को आकर्षक उपहार भी एरिया ऑफिसर आरती तिवारी ने दिया जो हर किसी के लिए यादगार बन गया। इसी तरह बहुत ही खूबसूरत ढंग से संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एरिया ऑफिसर आरती तिवारी  ने किया। जो हर किसी के लिए यादगार बन गया।

रजनी बनीं सावन सुंदरी – – मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत सावन सुंदरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पहला राउंड कैटवॉक कराया गया , दूसरे राउंड में  उनकी पसंद और धार्मिक प्रश्न किया  , तीसरे और अंतिम राउंड में छत्तीसगढ़ के इतिहास के बारे में प्रश्न किया गया है जिसके आधार पर अतिथि जज के द्वारा सावन सुंदरी चुना गया। जिसमें रजनी मिश्रा  को सावन सुंदरी का खिताब दिया गया वहीं फर्स्ट रनर अप चंचला और सेकंड रनर अप मीरा देवांगन रहीं व सावन सुंदरी को सुंदर गिफ्ट, मोमेंटो , बुके , सैसे व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं फर्स्ट और सेकंड सावन सुंदरी को भी आकर्षक गिफ्ट और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

सेल्फी व हाई टी के साथ बना यादगार – – वहीं पूरे कार्यक्रम में राधा कृष्ण की वेशभूषा में  आई सखियों ने खूब सराहना बटोरे पूरे टाइम पर कार्यक्रम की सिरमौर रहे । राधा कृष्ण के साथ सभी ने फोटो खिंचवाई सेल्फी ली और झूला झूले क्योंकि राधा कृष्ण के रूप में बहुत ही सुंदर लग रहे थे सब ने राधा कृष्ण के साथ ख़ूब नाच गा कर मस्ती की और  हरियाली तीज की खुशियां मनाई।
कार्यक्रम में पधारी हुई सभी सखियों को मंगल टीका किया गया और आरती तिवारी ने सभी को सुहाग पैकेट उपहार स्वरूप दिया गया सभी लोगों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और कार्यक्रम के अंत में  स्वादिष्ट हाई टी की भी व्यवस्था की गई थी जिसका भी सभी  ने जमकर लुत्फ उठाया। सावन तीज उत्सव आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button