CG News: बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाकर नकल करने कहता था छात्रावास अधीक्षक, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

जगदलपुर। सरकारी हॉस्टल में एक बार फिर गंभीर मामला सामने आया है। छात्रावास अधीक्षक छात्रावास के बच्चों के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं तथा उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर उसकी नकल करने के लिए कहते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के कलेक्टर खुद औचक निरीक्षण में हॉस्टल पहुंच गए। तब बच्चों ने उन्हें छात्रावास अधीक्षक की करतूत बताई।
कलेक्टर बस्तर जिला एस हरीश ने बस्तर विकासखंड के गोंदियापाल बालक आश्रम का 18 सितंबर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एस हरीश ने हॉस्टल का जायजा लेने के अलावा बच्चों से बात किया। इस दौरान बच्चों ने उन्हें बताया कि छात्रावास अधीक्षक सुकरु राम बघेल उनके साथ मारपीट गाली गलौज कर अभद्र भाषा का उपयोग करते है। इसके अलावा बच्चों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि छात्रावास अधीक्षक उन्हें अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाते है। इसके साथ ही उन्हें ऐसा ही नकल करने के लिए प्रेरित करते हैं।
उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता अधिनियम के खिलाफ है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को इसका प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने के लिए कहा। सहायक आयुक्त के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सुकरु राम बघेल प्रभारी अधीक्षक ( मूलपद सहायक शिक्षक एलबी) का पद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बस्तर नियत किया गया है।






