छत्तीसगढ़
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, खड़ी ट्रेलर से टकराई कार

जशपुर। जशपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हादसा 6 दिसंबर की रात एनएच-43 पतराटोली के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के ऊपर का हिस्सा चपट गया।
मृतक चराईडांड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए दुलदुला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






