CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल

कोरबा. कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। घटना में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार महिला और बच्चा भी चोटिल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारुति ऑल्टो K-10 कार तेज रफ्तार में आकर सीधे बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार लगभग पांच फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा। वहीं, कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खाकर उलट गई।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया है। वहीं कार में सवार महिला और बच्चे को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की स्थिति जानी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने उठाई मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कटघोरा मुख्य मार्ग पर लगातार भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। इसके साथ ही तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि शहर के कुछ संवेदनशील स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, जिससे वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जा सके।
बढ़ते हादसों से चिंता
कोरबा जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई मामलों में बाइक सवारों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।