CG में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही बाइक पर सवार तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह भीषण हादसा पाली थाना क्षेत्र के बांधाखर नाउमुड़ा मोड़ के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, चारों युवक-युवतियां एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। तीनों घायल युवतियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद, ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के तुरंत बाद, आसपास मौजूद लोगों ने 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है।