राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, ट्रक ने जोरदार मारी टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से घायल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार चालक गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना बागनदी थाना क्षेत्र की है। महाराष्ट्र् नागपुर के 7 लोग कार में सवार होकर राजनांदगांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चिरचारी नेशनल हाईवें के पास कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और ब्रेक लगने से दूसरी दिशा में मुड गई। तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। मृतकों के शव को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।












