CG News: दिल दहला देने वाली घटना: महिला ने ट्रेलर के आगे कूदकर दी जान, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कोरबा: पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर बंधाखार गांव के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने ट्रेलर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला को ट्रेलर के ठीक सामने कूदते हुए देखा जा सकता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान कला बाई (40 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। कला बाई अपने मायके में रहती थीं और कभी-कभी ससुराल जाया करती थीं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहती थीं।
घटना के दिन, बुधवार सुबह कला बाई बैंक जाने के नाम से अपने घर से निकली थीं। वह निजी कार्य से बैंक में पैसे निकालने आई थीं। बैंक से राशि निकालने के बाद जब वह पास की एक दुकान से बाहर निकलीं, तभी पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित एसबीआई कियोस्क बैंक के पास उन्होंने एक तेज रफ्तार ट्रेलर के सामने छलांग लगा दी।
घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।