CG में हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस लाइन में हड़कंप

रायपुर, राजधानी रायपुर की पुलिस लाइन में एक हेड कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बुधवार की सुबह उनका शव पुलिस लाइन परिसर के सामुदायिक भवन के पास फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान रामआश्रा पोर्ते के रूप में हुई है, जो पुलिस की एमटीपी शाखा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मानसिक तनाव और अनुपस्थिति
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल रामआश्रा पोर्ते पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे। बताया जा रहा है कि वह 26 अगस्त को पुलिस लाइन में गैरहाजिर थे, जिसके बाद उन्हें ड्यूटी पर वापस नहीं लिया जा रहा था।
बुधवार सुबह जब अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका शव देखा तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।














