CG News: खुद ही रची लूट की कहानी, 15 लाख का हिसाब छिपाने के लिए बनाया झूठा मामला

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है। शहर में हुई 15 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला शख्स ही उस लूट का मुख्य आरोपी निकला। आरोपी चिराग जैन ने MCX में हुए नुकसान और उड़ीसा के एक व्यापारी के पैसों का हिसाब देने से बचने के लिए यह फर्जी कहानी गढ़ी थी।
चिराग जैन ने 11 अगस्त को पण्डरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कांपा रेलवे फाटक के पास तीन अज्ञात लोगों ने उनकी कार रोककर उनसे 15 लाख रुपये नकद और तीन सोने की अंगूठियां लूट लीं। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें डराया और उनका मोबाइल भी फेंक दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की गई, लेकिन वहां ऐसी कोई घटना नहीं मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ में भी ऐसी किसी वारदात की जानकारी नहीं मिली। जब पुलिस ने चिराग जैन से दोबारा पूछताछ की, तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगा।
पुलिस को चिराग पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने ही पास रखे 15 लाख रुपये को छिपाने के लिए यह झूठी कहानी रची थी।








पुलिस ने चिराग जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर 15 लाख रुपये नकद, तीन अंगूठियां और उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। चिराग जैन के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।