Raigarh News: 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रायगढ़। बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ ब्रम्हनिष्ठालय में 10 जुलाई गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव होगा। इस दिन विशेष पर देश भर के विभिन्न राज्यों सहित सामाजिक धार्मिक व्यापारिक प्रशासनिक राजनीति मीडिया से जुड़े शिष्य औघड़ संत पूज्य पाद बाबा प्रियदर्शी राम जी का आशीर्वाद लेंगे।
एक दिन पूर्व 9 जुलाई बुधवार को आश्रम परिसर मे श्रम दान के जरिए साफ सफाई होगी। अगले दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे शक्तिपीठ ध्वज पूजन सफल योनि पाठ, प्रातः 7ः30 बजे गुरुचरण पादुका पूजन एवं हवन, प्रातः 8रू30 बजे सामूहिक आरती, प्रातः 9 बजे गुरूगीता का सामूहिक पाठ का आयोजन होगा। बाबा प्रियदर्शी राम जी प्रातः 9ः15 से अपराह्न 12ः30 तक गुरु दर्शन हेतु रहेंगे। अपराह्न 12 बजे से 4ः15 बजे तक सामूहिक प्रसाद वितरण होगा। सायं 4ः45 बजे अघोर पंथी गुरु प्रियदर्शी राम के श्री मुख से सत्संग के अमृत वर्षा का लाभ ले सकेंगे।