Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने 3 चोरों को दबोचा, 50 हजार का सामान बरामद

रायगढ़, 9 सितंबर: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा पुलिस ने एक सूने मकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 हजार रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है। इन तीनों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह मामला तब सामने आया, जब 1 सितंबर को ग्राम बोटीगुहा के रहने वाले अबुजर तमन्नाई ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पुराने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चेनपुली, पाइप, ड्रम और अन्य लोहे के सामान चुरा लिए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
जांच के दौरान, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने ग्राम चोटीगुड़ा के तीन संदिग्ध युवकों गुरुचरण राठिया (28), संदीप पैकरा (26) और विद्याधर चौहान (29) को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी गुरुचरण राठिया की निशानदेही पर एक 2 एचपी का मोनोब्लॉक पंप, चैनपुली, एक ड्रम और पांच लोहे के पाइप बरामद किए। इन सभी सामानों की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है।
पुलिस ने पाया कि ये तीनों एक संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे, जिसके बाद उन पर संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गईं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक और आरक्षक दीपरोशन एक्का व उधो पटेल की अहम भूमिका रही।














