छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन का चौथा दिन, हेलीकॉप्टर से जवानों तक पहुंचाया जा रहा असला-बारूद और राशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ और तेलगांना की सीमा पर मौजूद बीजापुर के कर्रेगट्टा के पहाड़ियों पर पिछले 100 घंटों से एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ स्थल पर तैनात जवानों को एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए असला-बारूद, खाने-पीने का सामान और गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ लगातार भेजे जा रहे हैं.

सुरक्षाबलों की तैयारियों को देखते हुए पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बीजापुर के पुलिस लाइन में आईजी सुंदरराज पी, एसपी जितेंद्र यादव और नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी कमलोचन कश्यप पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं, हेलीपैड पर 3 एमआई-17 हेलीकॉप्टर अलर्ट मोड पर तैयार हैं.

 

 

 

गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंच सकते हैं बीजापुर
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन की पूरी जानकारी लेने प्रदेश के डीजीपी अरुणदेव गौतम भी शनिवार (26 अप्रैल) को बीजापुर पहुचने वाले हैं. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में गुरुवार (24 अप्रैल) को मुठभेड़ के दौरान मारे गए 3 महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ स्थल से जिला मुख्यालय लाए जा चुके हैं.

सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शनिवार (26 अप्रैल) को बीजापुर पहुंच सकते हैं. पिछले 100 घंटों से जारी इस ऑपरेशन को नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है.

12 जवानों को वेंकटापुरम अस्पताल में किया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे जाने का दावा पुलिस अधिकारियों ने किया हैं. लगातार जवानों के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दुर्गम पहाड़ी इलाका होने की वजह से नक्सली बिखरे हुए हैं, जिस वजह से जवानों को ऑपरेशन खत्म करने में इतना समय लग रहा है.

जवान भी टुकड़ियों में बंटकर नक्सलियों का पीछा कर लगातार उन पर फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि, तेज धूप और भीषण गर्मी पड़ने की वजह से 15 जवानों की तबीयत बिगड़ी है, जिन्हें तेलगांना के वेंकटापुरम में भर्ती कराया गया है.

वहीं, 3 जवानों को भद्राचलम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर हेलीकॉप्टर से अतिरिक्त फोर्स भी रवाना किया गया है. साथ ही जवानों के लिए खाने-पीने का सामान और असला बारूद भी हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया जा रहा है.

आसपास के गांवों में दहशत का माहौल
अधिकारियों ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है. फिलहाल, अब तक जवानों ने तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. मारे गए तीनों ही महिला नक्सली PLGA कम्पनी नम्बर- एक के सदस्य हैं. इधर इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले 4 दिनों से जारी नक्सलियो और जवानो के बीच मुठभेड़ से आसपास के गांवो में दहशत का माहौल बना हुआ है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button