धरमजयगढ़ वनमंडल में मिला बड़े मांसाहारी जानवर का पदचिन्ह, जांच के लिए भेजा गया प्लास्टर कास्ट

रायपुर: धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में एक बड़े मांसाहारी वन्यप्राणी की मौजूदगी से वन विभाग सतर्क हो गया है। बीते कुछ दिनों में अलग-अलग इलाकों में इसके पदचिन्ह मिलने के बाद निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन विभाग को पहली सूचना छाल परिक्षेत्र के ग्राम कोकदार से मिली, जहाँ ग्रामीणों ने खेत के पास किसी बड़े जानवर के पंजे के निशान देखे। वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें ये निशान किसी बड़े मांसाहारी जानवर के प्रतीत हुए। इसके बाद, 3 अगस्त 2025 को ऐसे ही निशान लैलूंगा परिक्षेत्र में भी देखे गए।
वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमें बनाईं और लगातार निगरानी शुरू कर दी है। इन पदचिन्हों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने उनका प्लास्टर कास्ट (पी.ओ.पी.) तैयार किया है, जिसे विशेषज्ञों के पास जांच के लिए भेजा गया है। यह जांच यह तय करने में मदद करेगी कि यह किस प्रजाति के जानवर का पदचिन्ह है।
आज, 5 अगस्त 2025 को, इसी तरह के पदचिन्ह पड़ोसी राज्य ओडिशा के सुंदरगढ़ वनमंडल में भी देखे गए हैं, जिसकी जानकारी वहां के अधिकारियों को दे दी गई है।
धरमजयगढ़ वनमंडलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और जंगल या खेतों में अकेले जाने से बचें। उन्होंने लोगों से कहा है कि यदि कोई पदचिन्ह या जानवर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें। विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और निगरानी कर रही हैं।






