CG BIG NEWS: दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर, ट्रक और बोरेलो में हुई जोरदार भिड़ंत

कबीरधाम। आज रविवार को कबीरधाम जिले में देर शाम भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। ये हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया गांव के पास हुआ है। ट्रक व बोलेरो में जबरदस्त भिडंत हो गई। बोलेरो में बैठे पांच लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायल भी बेहोश हैं।
मौके पर चिल्फी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है, घायलों को रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार एमपी कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी, जिसके लिए वे कार बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे।
बंगाल के रहने वाले थे सभी
एडिशनल एसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि आज रविवार शाम 4.30 बजे चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। कार में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे जिसमे से 03 महिला 01 पुरुष 01 बच्ची की मौत हो गई है। बाकी 05 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग टूरिस्ट हैं जिनको आज रात में बिलासपुर से ट्रेन थी सभी लोग कलकत्ता बंगाल के रहने वाले हैं।