CG News: गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टैबलेट के साथ बाप-बेटा करते थे नशीले पदार्थों का कारोबार, एक गिरफ्तार, साढ़े सात लाख का सामान जप्त

रायपुर: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंडरी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश पेशवानी (उम्र 65 वर्ष) को 1.172 किलोग्राम गांजा, 100 प्रतिबंधित नाईट्रोजेपम टैबलेट, और 0.286 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया है। उसके कब्जे से एक छोटा हाथी वाहन और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 7,50,000 रुपये है।
ऐसे चला ऑपरेशन
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के काले कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना के सामने एक व्यक्ति छोटा हाथी वाहन में गांजा बेचने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पंडरी पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। टीम ने वाहन में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने अपना नाम रमेश पेशवानी, निवासी पंडरी, सिविल लाइन, रायपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके वाहन के टूल बॉक्स में अलग-अलग पैकेटों में गांजा मिला।
बेटे के साथ मिलकर करता था कारोबार
पूछताछ में रमेश पेशवानी ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर गांजा, टैबलेट और अफीम बेचता है। उसने यह भी बताया कि उसके बेटे द्वारा लाए गए नशीले पदार्थ घर के बरामदे में लकड़ी के ड्रॉवर में छिपाकर रखे गए हैं। पुलिस ने उसके घर से गांजा, टैबलेट और अफीम बरामद किया।







फरार बेटे की तलाश जारी
इस मामले में आरोपी रमेश पेशवानी के बेटे की तलाश जारी है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। रमेश पेशवानी के खिलाफ पंडरी थाने में अपराध क्रमांक 196/25, धारा 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में पंडरी थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय और उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।