Raigarh News: खरसिया के तुरेकेला सोसाइटी में खाद संकट से परेशान किसानों का धरना

खरसिया, 18 अगस्त: खरसिया के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (TSS) तुरेकेला में आज किसानों ने खाद संकट को लेकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलों पर संकट मंडरा रहा है।
किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सोसाइटी में खाद की उपलब्धता नहीं होने से उनकी फसलों की ग्रोथ रुक गई है और उन्हें भारी नुकसान होने की आशंका है।
किसानों की प्रमुख मांगें:
तुरंत समाधान: किसान मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस समस्या का तत्काल समाधान करे।
सुचारू सप्लाई: खाद की सप्लाई को तुरंत और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए।
ब्लैक मार्केटिंग पर कार्रवाई: खाद की कालाबाजारी (ब्लैक मार्केटिंग) पर सख्त कार्रवाई की जाए।















उचित मूल्य पर खाद: किसानों को तय सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जाए।
धरने पर बैठे किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सोसाइटी के कर्मचारियों को भी काम करने से रोक दिया है, जिससे वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।