Raigarh News: रायगढ़ में किसानों को मिला 14,419 मीट्रिक टन खाद और 16,500 क्विंटल बीज: कालाबाजारी पर भी सख्ती

रायगढ़, 3 जुलाई 2025: रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप किसानों को खरीफ वर्ष 2025 के लिए खाद और बीज का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले की 69 सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 14,419 मीट्रिक टन खाद लगभग 20 हजार किसानों को वितरित किया जा चुका है।
जिले में कुल 18,945 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 5,000 मीट्रिक टन अभी भी समितियों में उपलब्ध है। बीज वितरण की बात करें तो, 29,417 क्विंटल के कुल लक्ष्य के मुकाबले 25,000 क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और 16,500 क्विंटल बीज किसानों तक पहुंचाया गया है। किसानों की मांग के अनुसार खाद का भंडारण और वितरण लगातार जारी है।
उप संचालक कृषि, अनिल वर्मा ने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सही गुणवत्ता वाले खाद और बीज निर्धारित दरों पर मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिए दुकानों और व्यापारियों के स्टॉक की लगातार जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान खाद के नमूने भी लिए जा रहे हैं, और यदि कोई नमूना अमानक पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।