रायगढ़

श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन

 

रायगढ़। कथक रॉकर्स द्वारा वेस्ट बंगाल के खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग के माल रोड स्थित गोरखा ऑडिटोरियम में दिनांक 30 मई से 2 जून तक ऑल इंडिया नेशनल डांस म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ,फाइन आर्ट कंपटीशन एवं फेस्टिवल का शानदार आयोजन हुआ जिसमें राजापारा रायगढ़ स्थित नगर की घरानेदार शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया,उक्त कार्यक्रम में कुमारी अक्षिता चौरे (पुत्री अखलेश कुमार चौरे, समता चौरे)फेस्टिवल हेतु आमंत्रित थीं जिन्हें कथक के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु “नृत्य रंजनी” अवार्ड से सम्मानित किया गया ,सब जूनियर एकल कथक में कुमारी त्रिवेणी शर्मा (पुत्री देवेश शर्मा नीलिमा शर्मा )को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ कु.अरण्या गोयल पुत्री अशोक अग्रवाल ,रीना अग्रवाल ) को प्रथम स्थान कु. मिशिका सहगल (पुत्री संजय सहगल, संजना सहगल ) को प्रथम स्थान कु. मिष्टी वैष्णव (पुत्री सनत वैष्णव ललिता वैष्णव) को प्रथम स्थान के साथ ही दिवस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड प्रदान किया गया साथ ही अगले सम्मानित कार्यक्रम में सीधे एंट्री का पुरस्कार भी प्रदान किया गया ,सब जूनियर युगल कत्थक में कुमारी तनिष्का पटनायक (पुत्री संजय कुमार पटनायक एवं रश्मि पटनायक ) एवं काव्या सिंह राजपूत (पुत्री कौशल सिंह राजपूत, दर्शना सिंह राजपूत) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग एकल कथक में कुमारी विजेता नारायण सिंह ठाकुर (पुत्री श्री मनमोहन सिंह ठाकुर, रजनी सिंह ठाकुर ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही रावी गुप्ता (पुत्री श्री सुभाष गुप्ता, रंजना गुप्ता) ने इसी वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कु. आद्या अग्रवाल (पुत्री परमानंद अग्रवाल, नीलम अग्रवाल) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कु. सुरनैना गुप्ता (पुत्री श्री दिनेश गुप्ता दीपिका गुप्ता) ने द्वितीय स्थान पक्का किया इसी वर्ग में कुमारी रिद्धिमा पांडे पुत्री श्री आशीष पांडे ,अमृता पांडे )ने प्रथम स्थान के साथ ही खूब वही बटोरी एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया इसी क्रम के सीनियर वर्ग एकल कथक में अंशिका शराफ़ (पुत्री श्री अशोक सराफ, शिखा सराफ ) ने अपने प्रथम प्रयास में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया इन सभी विद्यार्थियों के साथ संगत पर पं. सुनील वैष्णव तबला, शरद वैष्णव तबला एवं पद्मंत ,लालाराम लोनिया गायन पर थे महाविद्यालय के इन सभी विद्यार्थियों ने गुरु श्री शरद वैष्णव के निर्देशन में अपनी नृत्य प्रस्तुति दी, गुरु शरद वैष्णव को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु “गुरु आचार्य श्रेष्ठ सम्मान ” से सम्मानित किया गया उक्त सभी विद्यार्थीयो ने संस्था समन्वयक रोशनी वैष्णव के सानिध्य में इस सांगीतिक यात्रा को पूर्ण किया



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button